200MP कैमरा के साथ आ रहा Vivo का धांसू फोन, पावरफुल प्रोसेसर भी मिलेगा

200MP कैमरा के साथ आ रहा Vivo का धांसू फोन, पावरफुल प्रोसेसर भी मिलेगा

Vivo X300: वीवो कंपनी के द्वारा अपना नया स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी अपनी एक्स सीरीज का नया स्मार्टफोन को पेश करने वाली है, फोन X200 प्रो का सेगमेंट में सबसे बेहतरीन फोटोग्राफी-सेंट्रिक स्मार्टफोन्स में से एक फोन होने वाले है। अब कंपनी अपना इस सीरीज का X300 सीरीज और x300 Pro स्मार्ट फोन लॉन्च होने वाला हैं, इसके साथ ही फोन में 200MP का सैमसंग सेंसर कैमरा भी मिलता है, यह डिवाइस पिछले डिवाइस से बेहतर होने वाला है। इस फोन में कई आधुनिक फीचर्स मिलने वाले है, आइए डिटेल्स में आपको हम इस फोन के बारे में जानकारी देने वाले है।

Vivo X300 Series Features

वीवो X300 कंपनी अपना नया फोन लाइनअप के तहत दो नए मॉडल के साथ पेश कर सकती है, इस सीरीज के फोन में मीडियाटेक 9500 चिपसेट का दमदार प्रोसेसर मिलने की उम्मीद की जा रही है। इस सीरीज के फोन के सेगमेंट में यह एक दमदार फोन होने वाला है, यह कंपनी का पिछली Vivo X200 सीरीज में कंपनी ने तीन X200, X200 Pro और X200 Pro Mini मॉडल में पेश किया था, लेकिन इस बार कंपनी ने X300 लाइनअप में के साथ इस सीरीज के दो मॉडल को लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है।

Vivo X300 Camera

वीवो कंपनी के अपकमिंग फोन X300 में नेक्स्ट GEN फ्लैगशिप कैमरा सेटअप मिलने वाला है। फोन में 50MP का Sony LYT828 का कैमरा सेंसर मिलता है, इसके साथ ही फोन में 200MP का सैमसंग सेंसर कैमरा भी मिलता है, फोन में V1 और V3 Plus इमेजिंग चिप्स सेटअप भी देखने को मिलता है, फोन में कम लाइट में बेहतर फोटोग्राफी करने का फीचर्स कैमरा में मिलता है। वही पहने में सेल्फी के लिए 48MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, फोन 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग को करता है।

Vivo X300 Price

Vivo कंपनी का यह फोन की कीमत का अभी आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है, इसकी कीमत कंपनी के इस सीरीज के पिछले फोन के वीवो X200 की भारत में शुरुआती कीमत 65,999 रुपये थी, कंपनी इस फोन को भी इसी कीमत के आस पास लॉन्च कर सकता है। वही इस फोन को 70 हजार रुपया की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन अभी इस कीमत का खुलासा तभी होगा जब यह फोन लॉन्च होगा।

Gaurav Thakur
Author: Gaurav Thakur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright 2025 | dainikbharatbhoomi.com | All Rights Reserved