8200mAh की दमदार बैटरी के साथ आ रहा Vivo Y500 फोन, 1 सितंबर को होगा लॉन्च
Vivo Y500: वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन वीवो Y500 की लॉन्च करने की तारीख को कंफर्म कर दिया है, वीवो कंपनी का यह स्मार्ट फोन 1 सितम्बर 2025 को लॉन्च होने वाला है, इस फोन को कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है, अब इस फोन को कंपनी भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस फोन में 8200mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है। वही फोन 50MP के कैमरा के साथ आने वाले है, फोन में कई Ai फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है। आइए डिटेल्स में आपको हम वीवो Y500 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले है।
Vivo Y500 Features
कंपनी इस फोन को लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश करेगा, अभी इस फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसका अनुमान लगाया गया है, इस फोन IP69+, IP69 और IP68 वॉटरप्रूफ की रेटिंग सपोर्ट मिलने वाली है। यह वीवो का फोन वाटर प्रूफ फीचर्स के साथ आने वाला है। फोन SGS Gold Label 5 स्टार ड्रॉप और इंपैक्ट रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ आता है। कंपनी ने टीजर को शेयर करके इसकी जानकारी दी है, फोन ब्लू, ब्लैक और वायलेट कलर ऑप्शन के साथ आने वाला है।
Vivo Y500 Camera and Prosser
फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर चिपसेट के साथ आने की उम्मीद की जा रही है. फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है. फोन OLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। वीवो के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने 50MP का मुख्य कैमरा सेटअप दिया है. इसके साथ ही फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलने वाला है. वही इस फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलने वाला है, यह कैमरा 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए सक्षम है।
Vivo Y500 Price
वीवो Y500 फोन की कीमत का अभी खुलसा नहीं हुआ है, इस फोन को शुरुआती कीमत 19,999 रुपया में लॉन्च किया जा सकता है, फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को 19,999 रुपया की कीमत में पेश किया जाएगा, वही फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 21,999 रुपया में पेश किया जा सकता है। यह कीमत फोन की अनुमानित कीमत है, अभी आधिकारिक तौर पर कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।