How To Book LPG Cylinder On WhatsApp: एलपीजी सिलेंडर की व्हाट्सएप से करें बुकिंग, समझें पूरा तरीका
How To Book LPG Cylinder On WhatsApp : डिजिटल इंडिया के दौर में अब हर काम डिजिटल हो गए है, डिजिटल दौर के काम में अब सिलेंडर की बुकिंग कराना भी डिजिटल हो गया है, अब आप अपने WhatsApp के द्वारा सिलेंडर की बुक को आसान तरीके से कर सकते हैं। सिलेंडर बुकिंग के लिए आपके फोन में कुछ जरूरी नंबर होने चाहिए। अपने सर्विस प्रोवाइडर के नंबर पर मैसेज भेजकर चैट के अंदाज में चंद क्लिक्स में आप सिलेंडर बुक को आसान तरीके से कर सकते हैं, आइए डिटेल्स में हम आपको व्हाट्सएप से एलपीजी सिलेंडर को बुक करने के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
सिलेंडर बुकिंग करने के लिए महत्वपूर्ण नंबर
अगर आप व्हाट्सएप के द्वारा सिलेंडर को बुक करना चाहते है, तो आपके पास सिलेंडर बुकिंग का व्हाट्सएप नंबर होना चाहिए। अगर आप सिलेंडर एलपीजी सिलेंडर प्रोवाइडर एचपी यानी कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम का है, तो आप फोन में WhatsApp नंबर 9222201122 को सेव करे, इसी तरह आपका एलपीजी सिलेंडर प्रोवाइडर इण्डेन है, तो नंबर 7588888824 को फोन में सेव करे, अगर आप भारत गैस के ग्राहक हैं, तो आप 1800224344 नंबर को मोबाइल में सेव कर सकते हैं।
सिलेंडर को ऐसे करें बुक
अगर आप मोबाइल से एलपीजी गैस सिलेंडर को बुक करना चाहते है, तो आपको अपनी कंपनी के व्हाट्सएप नंबर को सेव किया है, उस नंबर WhatsApp पर भेज दें और उसके बाद उस नंबर पर टैप करके बात शुरू करें, आपको प्रोवाइडर को एक Hi का मैसेज भेजना होगा। जिसके जवाब में आपको अलग-अलग ऑप्शन के साथ एक रिप्लाई मिलेगा। जिसमें आप बुकिंग का ऑप्शन चुनें और अपना कस्टमर आईडी उपलब्ध करवा दें। कंफर्म करने के साथ ही आपकी सिलेंडर बुकिंग पूरी हो जाएगी और एक कंफर्मेशन मैसेज भी आएगा।
क्या है फायदा
सिलेंडर बुकिंग के लिए आप अपने प्रोवाइडर के नंबर पर कॉल करके भी सिलेंडर की बुकिंग को करवा सकते हैं लेकिन WhatsApp पर बुकिंग करवाने के कई फायदे भी हैं। कई बार कॉल न कर पाने की स्थिति में WhatsApp से बुकिंग करवाना काफी आसान होता है। इसके लिए यह भी जरूरी नहीं कि आपका नंबर रिचार्ज हो, अगर आपके पास इंटरनेट का सोर्स है जैसे कि WiFi तब भी आप अपना सिलेंडर आसानी से बुक करवा सकते हैं।