कुल्लू में बादल फटा, 3 दुकानें बहीं: स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी; शिमला में लैंडस्लाइड की चपेट में आए तीन सरकारी आवास

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी और शिमला में बीती रात से जारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। कुल्लू की लग वैली में रात 1 बजे बादल फटने से 3 दुकानें बह गईं। इसका पानी जब कुल्लू बाजार पहुंचा तो सरवरी नदी ने तबाही मचाई। भूतनाथ के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो

.

कुल्लू में भारी बारिश को देखते हुए DC तोरुल एस रवीश ने कुल्लू और बंजार सब डिवीजन के सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज छुट्टी घोषित कर दी है। मंडी के पधर में भी सभी स्कूलों में आज शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है। मंडी की चौहारघाटी में दो मछली फॉर्म को भी भारी नुकसान हुआ है।

शिमला के रामचंद्रा चौक के पास भी तीन सरकारी आवास लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए। इसके बाद प्रशासन ने रात में 35 से 40 लोगों को सुरक्षित दूसरी जगह पहुंचाया। छोटा शिमला के रिजेंसी होटल के पास देवदार का बड़ा पेड़ घर की छत्त पर गिर गया।

वहीं, कुल्लू के कणोंन में बादल फटने से पुल बह गया। सरवरी नदी उफान पर है। भूतनाथ मंदिर के पास बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। साथ ही हनुमान बाग को जोड़ने वाला पैदल पुल भी टूटने के कगार पर है।

कुल्लू के भूतनाथ मंदिर के पास भारी बारिश से सरवरी नदी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त सड़क

कुल्लू के भूतनाथ मंदिर के पास भारी बारिश से सरवरी नदी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त सड़क

मौसम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स पढ़ने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…

Source

Gaurav Thakur
Author: Gaurav Thakur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright 2025 | dainikbharatbhoomi.com | All Rights Reserved