5000 रुपया जमा करके घर ले आएं Hero Splendor बाइक, जानें कितनी बनेगी EMI
देश की सबसे लोकप्रिय मोटर साइकिल हीरो कंपनी की है, यह बाइक काफी सस्ती आती है और दमदार माइलेज को प्रदान करती हैं, इस कंपनी की सबसे ज्यादा बाइक भारतीय बाजार में बिकती है। हीरो की Splendor XTEC Disc बाइक को युवाओं के द्वारा खूब पसंद किया जाता है, यह मॉडल काफी पॉपुलर बाइक है। अगर इस बाइक को खरीदना चाहते है, तो आप 5000 रुपया को जमा करके इस बाइक को खरीद सकते है। आइए डिटेल्स में आपको इस बाइक की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में जानकारी देते है। साथ ही इसके फाइनेंस की भी जानकारी देते है।
Hero Splendor Plus XTEC Disc Price
हीरो कंपनी की बाइक Hero Splendor Plus XTEC Disc को एक्स शोरूम कीमत 86,551 रुपया है, वही इस बाइक में RTO और इंश्योरेंस की कीमत को जोड़कर इसकी ऑन रोड कीमत 1.02 लाख रुपया होती है। यह कीमत आपके शहर के हिसाब से कम और ज्यादा भी हो सकती है।
Hero Splendor Plus XTEC Disc Down Payment
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है, तो आपको इसके लिए कम से कम 5 हजार रुपया का डाउन पेमेंट को करना पड़ेगा, इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर एक दम बढ़िया होना चाहिए और 720 प्वाइंट से अधिक होना चाहिए, तभी आपको यह ऑफर मिलेगा। हीरो स्प्लेंडर Plus XTEC Disc बाइक के लिए 5 हजार डाउन पेमेंट देने के बाद आपको बाइक की बची हुई कीमत का 97 हजार रुपया का लोन को लेना होगा, जिसमें आपसे लोन पर 9 प्रतिशत का ब्याज दर से 3 साल के समय के लिए समय मिलेगा, जिसमें आपको हर महीने 3,500 रुपया की किस्त को जमा करना पड़ेगा, इस दौरान आपको 26 हजार रुपया तक का ब्याज को भरना पड़ेगा।
Hero Splendor Plus XTEC Disc Engine and Mileage
हीरो की इस बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलने वाला है, इसमें 7.9 bhp का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिलती है। इसके साथ ही इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स की भी सुविधा देखने को मिलती है। कंपनी के द्वारा बाइक पर 73KM का माइलेज मिलता है।
Hero Splendor Plus XTEC Disc Features
हीरो की इस बाइक के मॉडल में LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, कॉल और SMS अलर्ट, USB चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है, और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे कई फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।